बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उम्मीदवारों का भाग्य ई.वी.एम में कैद हो गया है। बद्रीनाथ सीट पर लगभग 51 दशमलव चार तीन प्रतिशत और मंगलौर सीट पर 68 दशमलव दो-चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बद्रीनाथ सीट से चार और मंगलौर सीट से छह प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
इस वर्ष मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर सीट खाली है।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 3:08 अपराह्न
बद्रीनाथ सीट पर 51 दशमलव चार तीन प्रतिशत और मंगलौर सीट पर 68 दशमलव दो-चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
