मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 3:08 अपराह्न

printer

बद्रीनाथ सीट पर 51 दशमलव चार तीन प्रतिशत और मंगलौर सीट पर 68 दशमलव दो-चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उम्मीदवारों का भाग्य ई.वी.एम में कैद हो गया है। बद्रीनाथ सीट पर लगभग 51 दशमलव चार तीन प्रतिशत और मंगलौर सीट पर 68 दशमलव दो-चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बद्रीनाथ सीट से चार और मंगलौर सीट से छह प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
इस वर्ष मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर सीट खाली है।