बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 464 पोलिंग कार्मिकों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 920 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कल 114 पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने पोलिंग कार्मिकों को निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को अच्छे तरीके से समझने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्मिक चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अध्ययन करें और प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। सभी पार्टियां निर्धारित रूट प्लान के अनुसार पोलिंग स्टेशन के लिए आवाजाही करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के अलावा किसी को भी मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।