मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 1:25 अपराह्न

printer

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य मार्च माह में फिर से शुरू होंगे

बद्रीनाथ धाम में बर्फ कम होने के बाद मार्च के पहले सप्ताह से मास्टर प्लान के कार्य शुरू किए जाएंगे। बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण धाम में अभी काम रोका गया है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मास्टर प्लान कार्यों को लेकर बैठक की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बदरीनाथ धाम में बर्फ पिघलने के बाद युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ करने और चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले अधिकांश कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

 

साथ ही यात्रा सीजन से पहले क्षतिग्रस्त सीवर और पेयजल लाइन को ठीक करने के लिए आगणन तैयार करते हुए अभी से आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने को कहा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को बदरीनाथ धाम में भूमि हस्तांतरण संबंधित प्रकरणों का भी त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि बदरीनाथ में दो नए पुल का 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा शेष नेत्र और बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण, लूप रोड और बाईपास सहित स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी पूरा हो चुका है।