चमोली जिले में पीपलकोटी से करीब एक किलोमीटर आगे भारी भूस्खलन के कारण प्रशासन ने बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। तीर्थयात्रियों के वाहनों को ज्योतिर्मठ, पाखी, हेलंग, पीपलकोटी, चमोली और गौचर में रोक दिया गया है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी और अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि राजमार्ग का 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है और अवरुद्ध मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Site Admin | अगस्त 8, 2025 11:42 पूर्वाह्न
बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा पर अस्थायी रोक
