मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 2:23 अपराह्न

printer

भारत शांति के प्रति वचनबद्ध है लेकिन वह किसी भी हमले का कड़ा जवाब देगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत शांति के प्रति वचनबद्ध है लेकिन वह किसी भी हमले का कड़ा जवाब देगा। मध्‍यप्रदेश के आर्मी वॉर कॉलेज महू के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि संघर्ष के बीच भी संवाद महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने कभी किसी युद्ध या हमले की पहल नहीं की है। श्री सिंह ने कहा कि अगर चुनौती राष्‍ट्र के लिए आवश्‍यक बन जाती है तो यह पूरी शक्ति से जवाब देगा। उन्‍होंने सुरक्षा और नीति के विभिन्‍न आयामों को समझने के लिए रण संवाद सम्‍मेलन में आये रक्षा बलों का आह्वान किया है।

 

रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा सीमा पर न सिर्फ सैनिकों द्वारा की जाती है बल्कि नई तकनीक विकसित करने वाले वैज्ञानिकों, अस्‍त्र प्रणाली का उत्‍पादन करने वाले उद्योगपति और युद्ध कौशल के लिए अगली पीढ़ी को तैयार करने वाले शिक्षक भी देश की रक्षा करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि हमें अपने देश को हमारी एकता, हमारे स्‍पष्‍ट इरादों और पूरी वचनबद्धता के साथ आगे ले जाना चाहिए। इस विश्‍वास के साथ हम 2047 की ओर बढेंगे और देश को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला