बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अपने सभी विश्राम गृहों में मानसून सीजन में सड़क मार्ग बाधित होने पर तीर्थयात्रियों को निशुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसको लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात परिस्थितियों में यात्रियों की हरसंभव मदद की जाएगी। मंदिर समिति के केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर प्रमुख स्थानों पर विश्राम गृह स्थित हैं, जिनमें यात्रियों को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इन दिनों मंदिर समिति केदारनाथ यात्रा मार्ग में गढ़वाल मंडल विकास निगम के साथ मिल कर भंडारा भी संचालित कर रही है।