मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2024 6:29 अपराह्न

printer

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए पोलिंग कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए पोलिंग कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में यह कार्यवाही की गई। सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से बदरीनाथ विधानसभा के 210 मतदेय स्थलों के लिए एक हजार 280 कार्मिकों का चयन किया गया है।

 

इसमें 288 पीठासीन अधिकारी, 288 प्रथम मतदान अधिकारी, 377 द्वितीय मतदान कार्मिक और 327 तृतीय मतदान कार्मिक शामिल हैं। उपचुनाव के लिए कुल आवश्यकता का 125 प्रतिशत कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। पहले रेंडमाइजेशन के बाद चयनित मतदान कार्मिकों को ड्यूटी आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। मतदान कार्मिकों को 22 जून को स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर में पहला प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

प्रशिक्षण कार्य को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला