मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 5:40 अपराह्न

printer

बदरीनाथ नगर पंचायत प्रशासन ने प्लास्टिक कचरे से 2 लाख 61 हजार 500 रुपये की आय अर्जित की

बदरीनाथ धाम में प्लास्टिक के कूड़े को नगर पंचायत प्रशासन ने आय का बेहतर संसाधन बना लिया है। इस वर्ष अब तक नगर पंचायत ने धाम में बिखरे प्लास्टिक कचरे की बिक्री कर 2 लाख 61 हजार 500 रुपये की आय अर्जित की है। बदरीनाथ नगर पंचायत की ओर से मुख्य नगर क्षेत्र में 45 तथा मंदिर परिसर में 22 पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है। इसके अलावा नगर से निकलने वाले कचरे के कॉम्पेक्टिंग, कम्पोस्टिंग और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए 15 कर्मचारियों की तैनाती की है। अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक बदरीनाथ धाम से 31 टन कचरे का निस्तारण किया जा चुका है।