मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 2:50 अपराह्न

printer

बदरीनाथ धाम यात्रा अपने अंतिम चरण में 17 नवंबर को रात नौ बजकर 7 मिनट पर बंद होंगे मंदिर के कपाट

बदरीनाथ धाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है। आगामी 17 नवंबर को रात नौ बजकर 7 मिनट पर मंदिर के कपाट बंद होंगे। इस वर्ष अब तक 12 लाख 80 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्री देश के प्रथम गांव माणा का भ्रमण करने भी पहुंच रहे हैं।

 

माणा समेत अन्य तीर्थ स्थलों पर तीर्थयात्रियों के पहुंचने से व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल का कहना है कि यात्री व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर समिति द्वारा व्यवस्थाएं सुचारू हैं। साथ ही ठंड को देखते हुए नगर पंचायत ने अलावा जलाए जा रहे हैं।