नवम्बर 2, 2024 3:46 अपराह्न

printer

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्यों में तेजी

चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्थाओं को रिवरफ्रंट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने मास्टर प्लान के तहत पूरे हो चुके कार्यों को तत्काल हैंडओवर करने पर जोर दिया। इस दौरान पीआईयू के अधिकारियों ने मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को विस्तार से जानकारी दी।