बदरीनाथ धाम में भविष्य की जरूरतों के हिसाब से मास्टर प्लान के तहत नई पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जल संस्थान को विस्तृत सर्वे कर शीघ्र इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में आयोजित बैठक में चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि नई पेयजल योजना का प्रस्ताव बनाते समय स्थानीय लोगों, मंदिर समिति, सेना, आईटीबीपी और विभिन्न विभागों सहित सभी हितधारकों के सुझाव लिए जाएं। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को 20 जून तक नई पेयजल योजना का प्रस्ताव उपलब्ध करवाने को कहा।
Site Admin | मई 29, 2024 7:48 अपराह्न
बदरीनाथ धाम में भविष्य की जरूरतों के हिसाब से मास्टर प्लान के तहत नई पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा
