जुलाई 14, 2024 8:37 अपराह्न

printer

बदरीनाथ धाम के नव नियुक्त रावल अमरनाथ नंबूदरी ने प्रभारी रावल का पदभार ग्रहण किया

बदरीनाथ धाम के नव नियुक्त रावल अमरनाथ नंबूदरी ने आज धार्मिक परंपराओं व पूजा अर्चना के बाद प्रभारी रावल का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति ने सम्मान समारोह में विदाई दी। आज सुबह साढ़े आठ बजे प्रभारी रावल ने पंचतीर्थ स्नान कर मंदिर के निकट पंच शिलाओं के दर्शन किये। इस अवसर पर श्री बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उन्हें शुभकामनाएं दी।