बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में समिति के अधीनस्थ सभी मंदिरों की भोग-प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों और मंदिर समिति के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में धामों और मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता, शुद्धता व प्रयोग में लायी जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, रख-रखाव, क्रय-विक्रय सहित भण्डारण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए मन्दिर समिति द्वारा प्रसाद में सूखे पदार्थों का उपयोग किया जाता है।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 5:51 अपराह्न
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बैठक में मंदिरों की भोग-प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता को लेकर चर्चा
