बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक कर ज्योतिर्मठ आपदा को लेकर विचार-विमर्श किया। सचिवालय में हुई बैठक में अजेंद्र अजय ने कहा कि आपदा प्रभावितों तथा स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भू-धंसाव वाले क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्यों और प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। सचिव, आपदा प्रबंधन ने बताया, कि ज्योतिर्मठ नगर की सुरक्षा के लिए शासन गंभीर है। विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर लोगों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 5:48 अपराह्न
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन सचिव से ज्योतिर्मठ आपदा को लेकर विचार-विमर्श किया
