मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 5:48 अपराह्न

printer

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन सचिव से ज्योतिर्मठ आपदा को लेकर विचार-विमर्श किया

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक कर ज्योतिर्मठ आपदा को लेकर विचार-विमर्श किया। सचिवालय में हुई बैठक में अजेंद्र अजय ने कहा कि आपदा प्रभावितों तथा स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भू-धंसाव वाले क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्यों और प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। सचिव, आपदा प्रबंधन ने बताया, कि ज्योतिर्मठ नगर की सुरक्षा के लिए शासन गंभीर है। विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर लोगों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।