जुलाई 10, 2025 11:16 पूर्वाह्न

printer

बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 127 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 127 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। इसमें बदरीनाथ धाम के लिए 64 करोड़ और केदारनाथ धाम के लिए लगभग 63 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में देहरादून हुई बैठक में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और वित्त अधिकारी मनीष उप्रेती ने बजट प्रस्तुति दी। बैठक में बताया गया कि अब तक दोनों धामों में कुल 24 लाख 78 हजार  तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।