बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जांएगे। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि इस वर्ष यात्रियों को इलेक्ट्रानिक टोकन उपलब्ध करवाए जाएंगे। टोकन लेने के बाद यात्री वाताकनुकूलित कक्ष में बैठक कर पंजीकरण के लिए अपनी बारी कर इंतजार कर सकेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल तक पंजीकरण के लिए यात्रियों को घंटों लाइन में लगना पड़ता था। इस बीच, गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को यात्रा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर पेयजल, शौचालय और रास्तों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने को कहा। श्री पांडे ने बताया कि केदारधाम हेलीपैड तक पैदल मार्ग से बर्फ हटा ली गई है और अब इस मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
Site Admin | मार्च 29, 2024 5:04 अपराह्न
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जांएग
