अप्रैल 10, 2025 6:52 अपराह्न

printer

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

आगामी चारधाम यात्राकाल के लिए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में होने वाली पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग आज से मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर शुरू हो गयी है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थयात्री, वेबसाइट से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में होने वाली प्रातःकालीन, सांयकालीन और लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग 30 जून तक के लिए कर सकते हैं।
 
 
पूजाओं के लिए शुल्क पहले की तरह रखा गया है और इसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गयी है। दोनों धामों की ऑनलाइन पूजाओं की निर्धारित दर मंदिर समिति की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
 
 
बदरीनाथ धाम के लिए तीस प्रतिशत और केदारनाथ धाम के लिए बीस प्रतिशत पूजाएं ऑनलाइन बुक की जा रही हैं। गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को और केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल रहे हैं।