मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 7:21 अपराह्न

printer

बत्तीसवें उमेश डोभाल स्मृति समारोह का आयोजन

पौड़ी जिले के सिरोली में बत्तीसवां उमेश डोभाल स्मृति समारोह आयोजित किया गया। पत्रकार उमेश डोभाल के पैतृक गांव सिरोली में आयोजित समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार महावीर रंवाल्टा को उमेश डोभाल स्मृति सम्मान कवि हर्ष काफर को गिरीश तिवारी गिर्दा जन कवि सम्मान और राजेन्द्र रावत राजू जन सरोकार सम्मान समीर शुक्ल को प्रदान किया गया।

 

वर्ष 2024 का इलेक्ट्रानिक मीडिया पुरस्कार अल्मोड़ा के किशनचंद्र जोशी तथा सोशल मीडिया पुरस्कार उत्तरकाशी के पत्रकार प्रेम पंचोली को प्रदान किया गया।

 

उमेश डोभाल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविन्द पंत राजू ने बताया कि समारोह में उत्तराखण्ड की पत्रकारिता का वर्तमान परिदृश्य पर विचार-गोष्ठी भी आयोजित की गई।