नवम्बर 15, 2024 7:07 पूर्वाह्न

printer

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी विद्यालयों में आज से ऑनलाइन कक्षाएं चलाईं जाएगी

दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्‍तर को देखते हुए सभी प्राथमिक विद्यालय अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में यह जानकारी दी। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए चरणबद्ध कार्रवाई योजना का तीसरा चरण आज सुबह से लागू किए जाने की वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की घोषणा के बाद यह निर्णय लिया गया है।