बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के असर को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में जिलाधिकारियों ने प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यालयों की छुट्टी कर दी है।
प्रशासन ने पत्र लिखकर इसकी सूचना सभी स्कूलों को जारी की है। नोएडा में रविवार को पारा तकरीबन 46 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिन भीषण गर्मी रहने के आसार हैं।
भीषण गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को ज्यादातर घर में ही रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर बाहर जाना है तो ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें और आंखों की हिफाजत के लिए चश्मा लगाएं।