मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 7:26 अपराह्न

printer

बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के असर को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में जिलाधिकारियों ने प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यालयों की छुट्टी की

बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के असर को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में जिलाधिकारियों ने प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यालयों की छुट्टी कर दी है। 

प्रशासन ने पत्र लिखकर इसकी सूचना सभी स्कूलों को जारी की है। नोएडा में रविवार को पारा तकरीबन 46 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिन भीषण गर्मी रहने के आसार हैं।

भीषण गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को ज्यादातर घर में ही रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर बाहर जाना है तो ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें और आंखों की हिफाजत के लिए चश्मा लगाएं।