मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 28, 2024 4:25 अपराह्न

printer

बडियाणा और दियोट में उद्यान विभाग के बगीचों की नीलामी पहली जुलाई को

जिला हमीरपुर के गांव बडियाणा और दियोट में स्थित उद्यान विभाग के बगीचे की नीलामी एक जुलाई को होगी। विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि बडियाणा में आम और लीची के बगीचे की नीलामी एक जुलाई को सुबह 11 बजे की जाएगी। इसी दिन दोपहर बाद 3 बजे दियोट में आम के बगीचे की नीलामी भी होगी। नीलामी में भाग लेने के लिए 500 रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी।

 

   उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस को इन बगीचों का अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।