प्रदेश में मतदान की तारीखे नजदीक आती जा रही है। इसे देखते हुए मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम भी बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं। आगरमालवा जिले में शत्-प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कल आगरमालवा नगर पालिका परिषद् के अधिकार-कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर में नैतिक मतदान की शपथ ली। देवास जिले में तहत आज मतदाता जागरुकता अभियान के तहत देवास, ग्राम टिगरिया छोटा और उदय नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसी प्रकार पीपलरावां में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। शिवपुरी जिले में ग्राम रातौर में बूजूर्ग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई। नीमच जिले में पर्यावरण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तार्गत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की प्रतियोगिता का आयोजन कल किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 8 हजार बच्चों ने सहभागिता की ।
Site Admin | अप्रैल 17, 2024 7:56 अपराह्न
बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं मतदाता-जागरुकता के कार्यक्रम
