मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 9:15 पूर्वाह्न

printer

बड़ी में संख्या में किसामा के नागा हेरिटेज गांव में चल रहे 25वें हॉर्नबिल समारोह को देखने आ रहे हैं लोग

किसामा के नागा हेरिटेज गांव में चल रहे 25वें हॉर्नबिल समारोह को काफी संख्या में लोग देखने आ रहे हैं। कल देश के तीन मशहूर बैंड–परिक्रमा, इंडस बैंड और गिरीष ने शानदार प्रदर्शन किया और इसे एक लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा।