मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मृत हाथियों के विसरा में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब हो चुके कोदो के पौधे खा लिए थे।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं। इनमें ग्रामीणों को जागरूक करने और खराब फसलों से मवेशियों को बचाने जैसे निर्देश शामिल हैं।
कुछ दिन पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 जंगली हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।