फ़रवरी 18, 2025 8:47 अपराह्न

printer

बजट सत्र को देखते हुए देहरादून शहर में कई जगहों पर, रूट डायवर्ट रहेगा

राज्य विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए, देहरादून शहर के लिए यातायात प्लान जारी किया गया है। इसके तहत शहर में कई जगहों पर, रूट डायवर्ट रहेगा। विधानसभा सत्र के दौरान, जुलूस को रोकने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रगति विहार, शास्त्री नगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी और विधानसभा तिराहे पर बैरियर लगाये गए हैं। वहीं बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अलग कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किये गए हैं।

 

विधानसभा सत्र के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी को यातायात संबंधी कोई भी समस्या होती है, तो वे कंट्रोल रूम नंबर,  112 और यातायात कंट्रोल रूम नंबर 7 5 7 9 – 2 7 8 1 – 5 4 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस द्वारा उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। परीक्षार्थियों को किसी भी दशा में नहीं रोका जायेगा। पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को परीक्षा के लिए समय से रवाना करना सुनिश्चित करें।