मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 22, 2025 5:30 अपराह्न

printer

बजट सत्र की तैयारियाँ जोरों पर, समय रहते काम पूरा करें अधिकारी: कुलदीप पठानियां

हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि 10 मार्च से आरम्भ होने वाले बजट सत्र की तैयारियाँ जोरों पर हैं तथा उन्होने सत्र के आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय रहते अपना काम पूरा करने के दिशा- निर्देश दिए हैं। विशेषकर विधान सभा सचिवालय परिसर की मुरम्मत तथा विकासात्मक कार्य, सफाई व्यवस्था तथा बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था  लोक निर्माण विभाग तथा लोक निर्माण विभाग विद्युत के पास रहती है। पठानियां ने विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सत्र से सम्बन्धित कार्य को प्राथमिकता के  आधार पर करने के दिशा – निर्देश दिए।  बजट सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबन्धों से सम्बन्घित बैठक 7 मार्च तथा पत्रकार दीर्घा समिति की बैठक 8 मार्च, 2025 को विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।

पठानियां ने कहा कि सदन में पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूचनाएँ भी माननीय सदस्यों से प्राप्त हो रही हैं जिन्हें विधान सभा सचिवालय द्वारा आगामी कार्यवाही हेतु सरकार को प्रेषित किया जा रहा है। पठानियां ने कहा कि यह वर्तमान सरकार का तीसरा बजट सत्र है तथा मुख्यमंत्री 17 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025 – 2026 के लिए सदन में बजट पेश करेंगे।

                              

पठानियां ने कहा कि यह सत्र महत्वपूर्ण है तथा सभी माननीय सदस्यों को प्रश्नों के माध्यम से अपने- अपने  निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाना चाहिए तथा विकासात्मक गतिविधियों पर सदन में चर्चा लाकर उनका समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए। पठानियां ने कहा कि सरकार को भी माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए विषयों का सिलसिलेवार तर्क सहित जवाब देने चाहिए तथा अपने बहुमूल्य सुझाव के साथ समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।