बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 16 जून से डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्टोरेट परिसर से ‘‘डायरिया रोको अभियान रथ’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इकतीस जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष के उनतालीस हजार एक सौ अड़सठ बच्चों को डायरिया से बचाने मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को उपयोगी जानकारी देंगे।
Site Admin | जून 17, 2025 9:25 अपराह्न
बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में डायरिया रोको अभियान शुरू
