मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 29, 2025 12:22 अपराह्न

printer

बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए पंजाब पुलिस की साइबर शाखा ने शुरु किया ‘साइबर जागो’ कार्यक्रम

 
पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने प्रमुख राज्यव्यापी ‘साइबर जागो’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसका उद्देश्‍य बढ़ते ऑनलाइन खतरों से बच्चों की सुरक्षा और उनकी डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए इंटरनेट सुरक्षा और सुरक्षित ऑनलाइन उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। 
 
 
राज्य की विशेष पुलिस महानिदेशक, साइबर अपराध सुश्री वी. नीरजा ने साइबर खतरों के बढ़ते जोखिम से सामूहिक रूप से और तत्काल निपटने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के अभिभावक होने के नाते, हमें इन खतरों को समझना चाहिए और बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए। शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों के साथ ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए और ऑनलाइन खतरों पर बातचीत शुरू करनी चाहिए।