अगस्त 2, 2024 5:31 अपराह्न

printer

बच्‍चों के लिए चलाई जा रही पीएम केयर्स-फॉर चिल्‍ड्रन योजना के अंतर्गत 4 हजार 532 बच्‍चे लाभान्वित हुए

 

बच्‍चों के लिए चलाई जा रही पीएम केयर्सफॉर चिल्‍ड्रन योजना के अंतर्गत 4 हजार 532 बच्‍चे लाभान्वित हुए हैं। इस योजना का उद्देश्‍य उन बच्‍चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जिनके माता-पिता की कोविड-19 महामारी में मृत्‍यु हुई है। लोकसभा में आज एक लिखित उत्तर में महिला और बाल विकास मंत्री, अन्‍नपूर्णा देवी ने कहा इस योजना के अंतर्गत महाराष्‍ट्र से आठ सौ 55 से ज्‍यादा, उत्तर प्रदेश से चार सौ 67 और मध्‍य प्रदेश से चार सौ 33 बच्चे लाभान्वित हुए हैं।