बच्चों की फीस के नाम पर एक करोड से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली लिपिक को उत्तरकाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सितम्बर 2024 में उत्तरकाशी एक निजी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक द्वारा स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी गयी। बताया गया कि स्कूल के लिपिक द्वारा स्कूल की फर्जी फीस रसीद तैयार कर 1 करोड़ 9 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच करते हुये स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों, बैंक स्टेटमेंट, घटना स्थल का निरीक्षण, बच्चों, अभिभावकों व मामले से जुडे अन्य लोगों के बयान और पूछताछ में साक्ष्य जुटाकर मुख्य अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।