मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 4:52 अपराह्न

printer

बचत भवन हमीरपुर में खाली हुई दुकान नंबर-3 की नीलामी 12 सितंबर को

बचत भवन हमीरपुर में खाली हुई दुकान नंबर-3 की नीलामी 12 सितंबर को दोपहर बाद 3 बजे बचत भवन के हॉल में की जाएगी।
 

सहायक आयुक्त पवन शर्मा ने बताया कि इस नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति 11 सितंबर सायं 5 बजे तक अपने आवेदन आधार कार्ड, राशन कार्ड और पूर्ण पते के विवरण के साथ सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
 

बोलीदाता को नीलामी से पहले 10 हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। दुकान का न्यूनत्तम आरक्षित मासिक किराया 20 हजार रुपये रखा गया है। बचत भवन परिसर के दुकानदार और उनके परिवार के सदस्य नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। सफल बोलीदाता से दुकान का तीन महीने का किराया अग्रिम राशि के रूप में लिया जाएगा।
 

अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।