मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 6:13 अपराह्न

printer

बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर घटने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं

बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर घटने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से जुडी बीमारियों की आशंका को देखते हुये विशेष सतकर्ता बरती जा रही है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा है कि पानी निकलने के बाद दियारा इलाकों में होने वाली बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया गया है।

 

इधर, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी स्थानों पर अधिकारियों को सतर्क रहने और आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। इधर, बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खगड़िया में खतरे के निशान से पचहत्तर सेंटीमीटर ऊपर पहुँच गया है। कमला बलान नदी मधुबनी के झंझारपुर में खतरे के निशान के आस-पास बह रही है।

 

बागमती नदी का जलस्तर सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर और मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में खतरे के निशान को पार कर गया है। कोसी नदी खगड़िया के बलतारा में लाल निशान से एक सौ पच्चीस सेंटीमीटर तथा कटिहार के कुर्सेला में इकहत्तर सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से बत्तीस सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया है।