बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 0.9 प्रतिशत की बढ़त से 655 अंक उछलकर 73,651 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.9 प्रतिशत की मजबूती से 203 अंक बढ़कर 22,326 के स्तर पर दर्ज हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83 रुपये 40 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर दर्ज हुआ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल के वायदा कारोबार में सोना 548 रुपये की बढ़त से 66,915 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी 48 रुपये की मजबूती से 74,710 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ब्रैंट क्रूड के वायदा भाव 87 डॉलर 17 सेंट प्रति बैरल के आस पास दर्ज हुए।