मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 4:28 अपराह्न

printer

बंजार क्षेत्र के जंगल में हुए हरे पेड़ो के कटान की हो उच्च स्तरीय जांच- सुरेंद्र शौरी

कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार में पड़ने वाले सराज वन क्षेत्र के शुराग -शील्ह के जंगल में 400 के लगभग हरे पेड़ो को अवैध रूप से कटान करने का आरोप लगाया है। कुल्लू में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि वन विकास निगम द्वारा सूखे व् गिरे हुए पेड़ो को काटने की निविदा जारी की गई थी परन्तु उसकी एवज में ठेकेदार ने हरे पेड़ो को काट दिया। उन्होंने बताया कि इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब काटे गए हरे पेड़ो के स्लीपर सड़क के किनारे पहुंचे और ग्रामीणों ने उन्हें इस बारे अवगत कराया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए और दोषियों के विरूद्ध मामला दर्ज़ किया जाए।

भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि हरे पेड़ो को काटा जाना बहुत ही शर्मनाक बात है और किन अधिकारियों की देखरेख में काटे गए इस की जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया की यह क्षेत्र सोझा के साथ लगता है और पिछले डेढ़ साल से यह काम चला था। उन्होंने कहा कि जितने स्लीपर सड़क तक  पहुंचाए गए है उनमे ज्यादातर हरे है और जंगल के अंदर जब लोग गए तो देखा तो काशमीर के मजदूरों ने हरे पेड़ो को काट दिया जो अभी भी वहां पड़े है। उन्होंने कहा कि वन माफिया सहन नहीं होगा और मांग की कि  दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर  कोर्ट में पीआईएल व् एनजीटी के समक्ष अपील करेंगे। इसके अलावा आने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मामले को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है जो पर्यावरण से भी जुड़ा है।  उन्होंने इस बारे मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है।