सितम्बर 30, 2023 9:18 अपराह्न | बांग्लादेश-ओणम

printer

बंग्‍लादेश में ढाका मलयाली संघ ने ढाका बोट क्‍लब पर आज धूमधाम से ओणम मनाया

बंग्‍लादेश में ढाका मलयाली संघ ने ढाका बोट क्‍लब पर आज धूमधाम से ओणम मनाया। बंग्‍लादेश में भारत के उच्‍चायुक्‍त प्रणय वर्मा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में ओणम वैश्विक त्‍यौहार बन गया है और यह केरल की जीवंत संस्‍कृति को खूबसूरती के साथ दिखाता है। श्री वर्मा ने कहा कि ओणम सभी लोगों का त्यौहार है और इस त्‍यौहार को मनाने में धर्म, जाति या पंथ आडे नहीं आते।