बांग्लादेश में राष्ट्रीय ध्वज के कथित अपमान पर दायर देशद्रोह के मामले में बांग्लादेश सम्मिलितो सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता और बंग्लादेश में इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को उच्च न्यायालय ने आज जमानत देने से इन्कार कर दिया। परन्तु न्यायालय ने सरकार से दो हफ्ते में यह बताने को कहा है कि इस मामले में चिन्मय कृष्ण दास को जमानत क्यों नहीं दी जानी चाहिए।
दास को 25 नवंबर को ढाका हवाई अड्डे से देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।