बंगाल से सोना लूटकर भाग रहे एक अपराधी को गिरिडीह जिले की पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन जारी है। सरिया बगोदर के एस डी पी ओ धनजय राम ने बताया कि एक बड़े सोना चांदी की दुकान को लूटकर भाग रहे अपराधियों ने एक कार मालिक को गोली मारकर उसकी गाड़ी लूट ली और अपराधी जीटी रोड पर लूटी हुई गाड़ी से भाग रहे थे।
इस सूचना पर सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह के पास एक अपराधी को चौतरफा घेराबंदी के बाद गिरफतार कर लिया गया। इसके पास से लूट के कुछ जेवर, कारतूस और लूटी हुई कार बरामद किया गया है। पुलिस बाकी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आपरेशन चला रही हैं।