भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के रासलीला मैदान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने निसिथ प्रमाणिक को कूचबिहार संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जहां 19 अप्रैल को अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के साथ मतदान होगा।
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दोपहर करीब 12 बजे कूचबिहार के माथाभांगा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार सीट से जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया को मैदान में उतारा है।