जून 7, 2024 4:42 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल के विभिन्‍न जिलों से चुनाव के बाद हिंसा की खबरें

 

    पश्चिम बंगाल के विभिन्‍न जिलों से चुनाव के बाद हिंसा की खबरें आ रही हैं। उत्‍तर बंगाल के कूच बिहार जिले के अन्‍दरन फुलबारी ग्राम पंचायत इलाके के 188वें बूथ के ग्रामीणों ने शिकायत की है कि उपद्रवी तत्‍वों ने जिन्‍हें तृणमूल कांग्रेस का समर्थन प्राप्‍त है, उन्‍होंने सरकारी ट्यूबवैल उखाड दिये हैं।

    कोतलपुर ब्‍लॉक की लीगो ग्राम पंचायत में भाजपा कार्यकर्ता की कथित रूप से कुछ गुंडों ने पिटाई की है और उसकी दुकान में भी तोडफोड की है। भाजपा ने इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने किसी भी घटना में अपनी संलिप्‍तता की  बात से इंकार किया है।