मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:11 अपराह्न

printer

बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड में  देखने को मिल सकता है

बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड में  देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि कल से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है इसका असर राज्य के कई जिलों में 24 मई से होगा। कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

राज्य में 25 मई को चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव भी होना है। इस दिन भी मौसम का मिजाज बदल सकता है और बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आज और कल उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और मध्य हिस्से में चालीस से पचास किलोमीटर की रफ्तार में हवा चल सकती है। इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है।