अगस्त 18, 2024 8:56 अपराह्न

printer

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों ने बताया है कि राज्य के दक्षिणी और उससे सटे भागों में आज भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

राज्य के उत्तर पश्चिमी, उत्तर मध्य और उससे सटे मध्य भागों में भी भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 और 20 अगस्त को भी राज्य के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं इक्कीस अगस्त को राज्य के दक्षिण पूर्वी इलाके में भारी बारिश की संभावना है।