बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात फेंजल के असर से छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा असर सरगुजा और बस्तर संभाग में पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में रात का तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। इस बीच, राजधानी रायपुर में भी आज सुबह से बादल छाए रहे।
गौरतलब है कि चक्रवात फेंजल दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
इस बीच, सरगुजा संभाग में कड़ाके ठंड पड़ रही है। मैनपाठ में आज सुबह चार दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।