बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुयी है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि आज राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। राज्य के शेष हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 3:18 अपराह्न
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश
