बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान रेमल के प्रभाव से राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर देर रात तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार, पूर्णियां, अररिया, किशनगंज, सुपौल, बांका और भागलपुर समेत आस-पास के हिस्सों में बारिश हुई है। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, बारिश और वज्रपात की सम्भावना है। इस दौरान हवा की गति तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटे तक रह सकती है। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक कुणाल कौशिक ने बताया कि अगले 24 घंटों में मधुबनी, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, बक्सर, नालंदा, मुंगेर समेत राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में कई स्थानों पर गर्म दिवस की स्थिति बनी रहेगी।
Site Admin | मई 27, 2024 2:43 अपराह्न
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान रेमल के प्रभाव से राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर देर रात तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई
