बंगाल की खाड़ी में आज सुबह छह बजकर दस मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5 से अधिक तीव्रता का भूकंप आया, जिससे ओडिशा के कई इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र समुद्र की सतह से 91 किलोमीटर नीचे था। ओडिशा के भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप, बारीपदा, संबलपुर, अंगुल, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और बालासोर में भी झटके महसूस किए गए। आंकड़ों के अनुसार, इसका केंद्र पुरी से 286 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है।
Site Admin | फ़रवरी 25, 2025 10:10 पूर्वाह्न
बंगाल की खाड़ी में सुबह छह बजकर दस मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5 से अधिक तीव्रता का भूकंप