ओडिशा सरकार ने बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सोमवार तक सभी जिला प्रशासन और विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने भूवनेश्वर में बताया कि कि आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त राहत सामग्री की व्यवस्था कर ली गई है और सभी जिला कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। इस के कल तक गहरे दबाव के क्षेत्र में और सोमवार तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार से शुरू होकर तीन दिन तक ओडिशा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।