तमिलनाडु में मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से लगभग 490 किलोमीटर दूर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कल सुबह पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से भीतरी भागों पर पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।
चेन्नई, कडलूर, एन्नोर, कत्तुपल्ली और पुद्दुचेरी में तूफान की सिग्नल-3 स्तर की चेतावनी जारी की गई है। नागापट्टनम में भी कम तीव्रता की आंधी की चेतावनी जारी की गई है। थुत्तूकुड़ी, पंबन और कराइकल में भी सतर्कता बरतने की चेतावनी है। कई जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
वहीं, बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के कारण कल नेल्लोर और चित्तूर सहित आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और रायलसीमा के विभिन्न जिलों में तेज वर्षा हुई। आज आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, प्रकासम, वाईएसआर, चित्तूर और तिरूपति जिलों में तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला अधिकारियों के समन्वय से हालात पर निगरानी रखे हुए है। प्रभावित जिलों में कमांड नियंत्रण केन्द्र और संक्रामक केन्द्र स्थापित किए गए हैं। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। तेज वर्षा की संभावना को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अगले तीन दिनों के लिए सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है।न