मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 17, 2024 9:12 पूर्वाह्न

printer

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश में टाडा के निकट पहुंचा

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान आज सवेरे आंध्र प्रदेश में टाडा के निकट पहुंचा। आज तीसरे पहर तक इसके कमजोर पड़ने और दक्षिणी तटवर्ती आंध्रप्रदेश और निकटवर्ती तमिलनाडु में हवा के कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की आशंका है।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अर्ल्‍ट जारी करते हुए आंध्रप्रदेश के नेल्‍लौर, प्रकासम, वाईएसआर, चित्‍तूर और तिरूपति जिलों में तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। मछुवारों को अगले पांच दिनों तक आंध्रप्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों और समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।