बंगलादेश के नौवहन राज्यमंत्री खालिद महमूद चौधरी ने आज उम्मीद जताई कि अपहृत जहाज एम.वी. अब्दुल्लाह के चालक दल के 23 सदस्यों को इस महीने बचाया जा सकता है। श्री चौधरी ने ढाका में संवााददाताओं को बताया कि पूरी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि नौवहन विभाग चालक दल के सदस्यों को लगातार संपर्क में है तथा वे स्वस्थ और सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से उन्हें बचाने के प्रयास चल रहे हैं।
इस जहाज का 12 मार्च को सोमालिया के समुद्री डकैतों ने अपहरण कर लिया था। यह जहाज मोजाम्बिक के मापुतो से संयुक्त अरब अमीरात के अल हमरियाह जा रहा था। इस पर 58 हजार टन कोयला लदा है।