मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 10, 2024 5:20 अपराह्न

printer

फ्रॉड कॉल और मैसेज आने पर व्यक्तिगत जानकारी न करें शेयर – अल्का सारटा

विकास खंड मशोबरा और अग्रणी बैंक शिमला के सौजन्य से जनेडघाट में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बैंकिग डिजिटल भुगतान, सुरक्षा बीमा , धन का सही निवेश, पैंशन, बैंक लोन की प्रक्रिया इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी दी गई ।  अग्रणी यूको बैंक शिमला की सहायक मेनेजर अल्का सारटा ने बताया कि आजकाल साईबर क्राईम बहुत बढ़ने लगे हैं । उन्होने  फ्राॅड काॅल, फ्राॅड वैबसाईटों और लगातार आ रहे मेसेज से सावधान रहने की अपील की । उन्होने स्पष्ट किया कि बैंक द्वारा  किसी प्रकार की कॉल किसी भी बैंक उपभोक्ताओं को नहीं की जाती है । यदि कोई फ्रॉड काॅल आती है तो उन्हें अपने बैंक खाता, आधार कार्ड पिन नंबर इत्यादि शेयर ने करें  । उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि फ्रॉड वेबसाइटों और मेसेज  के झांसे में न आए और अपनी कोई जानकारी वेबसाइट में शेयर न करे अन्यथा सारा पैसा बैंक खाते से निकाल दिया जाएगा ।
यूको बैंक जुन्गा के सीनियर मेनेजर  अमित कौल, राज्य सहकारी बैंक जनेडघाट अभिनय शर्मा ने भी शिविर में आए लोगों को बैंक के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर मशोबरा ब्लाॅक की पूजा शर्मा ने वित्तीय साक्षरता शिविर में अहम भूमिका निभाने के लिए बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
 शिविर में  जनेडघाट पंचायत और स्थानीय स्कूली बच्चों सहित  करीब 80 लोगों और मशोबरा ब्लॉक के स्टाफ ने भाग लिया ।